Site icon News Ganj

इस रामबाण इलाज से मिलेगा माइग्रेन के मरीजों को छुटकारा

लखनऊ डेस्क। दालचीनी का सेवन करने से बहुत सी बीमारियों में आराम मिलता है। अगर दालचीनी का सेवन दवाईयों के तौर पर किया जाए तो ये शरीर की बहुत सारी बीमारियों के इलाज में काम आ सकती हैं। जैसे सिर के दर्द या फिर माइग्रेन में भी आराम मिलता है। आइये जानें कैसे करें सेवन –

ये भी पढ़ें :-अगर आपको है कब्ज और एसिडिटी की शिकायत, तो करें भीगी हुई किशमिश का सेवन 

दालचीनी का सेवन माइग्रेन के मरीजों के लिए भी रामबाण का काम करता है। अगर किसी को माइग्रेन की समस्या है तो एक बार दालचीनी का प्रयोग जरूर करें।

माइग्रेन की समस्या होने पर दालचीनी को पीस कर उसका लेप बना कर माथे पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे के बाद हल्के गर्म पानी से इसे धो दें। इस तरह की प्रक्रिया नियमित रूप से करने पर माइग्रेन में राहत मिलती है।

ये भी पढ़े :-अगर आप भी सोने से पहले देते हैं बच्चों को दूध, तो हो जाएं सावधान 

आपको बता दें माइग्रेन की समस्या होने पर सिर के एक तरफ भयानक दर्द होता है। माइग्रेन का दर्द होने पर चक्कर और उल्टी जैसी समस्या हो जाती है। एक बार जब माइग्रेन की वजह से दर्द होना शुरू होता है तो फिर लगातार 72 घंटे तक हो सकता है। इस बीमारी में दवाओं से ज्यादा सही खानपान और दिनचर्या असरकारी होती है।

Exit mobile version