नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने इस को लेकर महाराष्ट्र और गोवा समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Heavy rain) की चेतावनी जारी की है। जिन राज्यों में बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है, उनमे मध्यप्रदेश, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में कई इलाकों में बारिश जारी और इससे जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में सड़क और पुल क्षतिग्रस्त हो गए है, साथ ही जनजीवन और आवागमन प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुंबई में रुक रुकर बारिश जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मुंबई में आज शाम 7:15 बजे 3.6 मीटर का हाइटाइड है। समंदर में 11 फ़ीट ऊंची लहरें उठेंगी वहां पर कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए पुलिस की कई टीमें भी तैनात की गई हैं। बीएमसी ने यह निर्णय मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए लिया है।
विकेटकीपर की स्टम्पिंग का बदला विकेटकीपर ने लिया
आईएमडी ने बताया, राजधानी दिल्ली में आज दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम संभाग सहित छिन्दवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, देवास और मंदसौर ज़िलों में अगले चौबीस घंटे में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है।