Site icon News Ganj

दिमागी रूप से बीमार युवक ने की आत्महत्या

दिमागी रूप से बीमार युवक ने की आत्महत्या

दिमागी रूप से बीमार युवक ने की आत्महत्या

नगराम इलाके में अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि युवक दिमागी रूप से बीमार था। घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि ग्राम दुल्हापुर नगराम निवासी 32 वर्षीय रजनीश दिमागी रूप से बीमार था।

पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक किया गिरफ्तार

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उसका शव कमरे की छत में लगे कुण्डे के सहारे रस्सी के फंदे से लटकता मिला है। मृतक के पिता विनोद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे एक पुत्री छोड़ गया है। आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version