Site icon News Ganj

ट्रंप संग मेलानिया ने चलाया चरखा, आंगतुक पुस्तिका में गांधी का जिक्र न कर लिखा

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप

गुजरात। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। जहां पीएम मोदी ने उन लोगों का प्रोटोकॉल तोड़ स्वागत किया। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम में उनका स्वागत किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्रम में दोनों का स्वागत किया। 1917 में महात्मा गांधी ने इस आश्रम की स्थापना की थी। मेलानिया और ट्रंप ने आगंतुक पुस्तिका में संदेश भी लिखा।

आंगतुक पुस्तिका में गांधी का नहीं किया जिक्र

ट्रंप ने आगंतुक पुस्तिका में प्रधानमंत्री को इस शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद दिया। ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताया और इस यात्रा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हालांकि उन्होंने आंगतुक पुस्तिका में महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं लिखा।

मोदी की ट्रंप से पांचवी

मोदी और ट्रंप की आज सोमवार को पांचवी मुलाकात हैं। ट्रंप दो बार मोदी का वाशिंगटन में स्वागत कर चुके हैं। वहीं पिछले साल ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने अपने सहयोगियों को चौंका दिया था। वहीं मोदी को पहली बार ट्रंप का भारत में स्वागत करने का मौका मिला है। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों और मजबूत होंगे।

Exit mobile version