नई दिल्ली। भाजपा पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार यानी आज कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अदालत में अवमानना याचिका दाखिल की है। उन्होंने यह याचिका राफेल लड़ाकू विमान मामले में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर हैं’ टिप्पणी करने के संदर्भ में दायर की।
ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी के सामने खुदकुशी कर लूंगा, नागरिकता बिल पास नहीं होने दूंगा –बीजेपी उम्मीदवार
आपको बता दें उच्चतम न्यायालय, मीनाक्षी लेखी की अवमानना याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। राहुल गांधी की इस टिप्पणी की भाजपा लगातार आलोचना कर रही है। बीजेपी का कहना है कि इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: 2014 के बराबर दिखा पहले चरण के मतदान का ट्रेंड -चुनाव आयोग
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मामले में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर रहे हैं। वह लगातार अपने भाषणों में राफेल पर ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी करते आए हैं। इसी के खिलाफ मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए तारीख भी दे दी है। अदालत इस मामले पर सोमवार 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी।