Site icon News Ganj

लखनऊ में कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर

लखनऊ में कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर

लखनऊ में कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर

लखनऊ। राजधानी में कोरोना का कहर लगातार लोगों की जिंदगियां निगल रहा है। आमजन के साथ-साथ शहर के महत्वपूर्ण व्यक्ति भी इस बीमारी की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं। डॉक्टर, इतिहासकार, लविवि के प्रोफेसर, कई कर्मियों की मौत हो चुकी है। सोमवार को शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी गिरिराज रस्तोगी की भी कोरोना से मौत हो गई। ऐसे में मंगलवार को मेडिकल की थोक-फुटकर सभी दुकानें बंद रहेंगी।

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सभी मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। दरअसल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी की कोरोना से मौत हो गई, जिस वजह से राजधानी की सभी दवा दुकानें एक दिन के लिए बंद रहेंगी।

लखनऊ में मेडिकल स्टोर होंगे बंद

लखनऊ में 4,800 फुटकर दवा विक्रेता हैं। वहीं, 3,491 थोक दवा विक्रेता हैं। यहां से शहर के साथ-साथ आस-पास के जनपदों को दवा आपूर्ति होती है। हर रोज करोड़ों का दवा व्यापार होता है। केमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता विकास रस्तोगी के मुताबिक एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी की कोरोना से मौत हो गई। उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। वेंटिलेटर पर भर्ती गिरिराज रस्तोगी की सोमवार दोपहर मौत हो गई। ऐसे में मंगलवार को उनका क्रिया कर्म किया जाएगा। इस दौरान सभी थोक और फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में कोरोना काल में दवा उपलब्धता की भी समस्या हो सकती है।

Exit mobile version