लखनऊ। मऊ की माटी में जन्मे, राज्य सरकार के मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने दिलाया मऊ ज़िले को दिवाली पर एक बड़ा तोहफ़ा। ऊर्जा मंत्री की गृह जनपद में अब बनेगा एक मेडिकल कालेज। उनके निवेदन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंज़ूरी दे दी।
मऊ ज़िले में मेडिकल कालेज का सपना पूर्ण होगा।
ज़िले के नागरिकों को बधाई।
पिछले दिनों मान. @myogiadityanath जी के मऊ प्रवास के दरम्यान हमने उनसे निवेदन किया था।
इसे स्वीकृत करके LOI जारी करने के लिए माननीय जी का धन्यवाद!#GoodGovernance #HumaraUP @RSSorg @narendramodi @BJP4UP pic.twitter.com/8hoE344cqY— A K Sharma (@aksharmaBharat) October 21, 2022
श्री शर्मा (AK Sharma) जब से UP की राजनीति में आए हैं, पूरे राज्य की सेवा के साथ-साथ चमत्कारी ढंग से अपने गृह जनपद को भी सजाने में लगे हैं। बिलकुल शुरुआत के दिनों में ही उन्होंने कई काम करा दिए।
- मऊ से नई रेल चलाने से लेकर मऊ बस स्टेशन का पुनर्निर्माण।
- रास्तों की मरम्मत हो या चौराहों का सुंदरीकरण।
- मऊ महिला अस्पताल की बेहतरी हो या सदर अस्पताल की सुविधाएँ बढ़ाना।
- अपने ब्लॉक और गाँव का स्वास्थ्य केंद्र हो या सुदूर सुग्गिचौरी के केंद्र की दुरुस्ती।
- ऑक्सिजन प्लांट हो या कॉन्सेंट्रेटर या अन्य आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाएँ।
- बाढ़ नियंत्रण का कार्य हो या रोज़गार निर्माण का।
सबके साथ कोरोना की विभीषिका देखने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान रहा है एके शर्मा (AK Sharma) का। अब उनके प्रयासों से मऊ ज़िले में मेडिकल कालेज का सपना भी पूर्ण होगा। ज़िले के नागरिकों को उन्होंने बधाई दिया है।
Marching forward on our commitment of #OneDistrictOneMedicalCollege. @UPGovt issues Letters of Intent to selected Partners to set up Medical Colleges on PPP basis . Districts Covered : #Mau and #Shamli. Unserved districts ⬇️ from 16 to 12 @CMOfficeUP @brajeshpathakup @MeUPGovt
— Alok Kumar 🇮🇳 (@IasAlok) October 21, 2022
इस साल सितम्बर महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मऊ प्रवास के दरम्यान उन्होंने उनसे निवेदन किया था। इसे स्वीकृत करके आज उप्र सरकार ने मऊ ज़िले में पीपीपी मॉडल से मेडिकल कोलेज स्थापित करने के लिए LOI जारी कर दिया है। मऊ ज़िले पर यह अनुग्रह करने और वर्षों से विलंबित कार्य को साकार कराने के लिए मुख्यमंत्री को उन्होंने धन्यवाद किया है।