Site icon News Ganj

तेल की बढ़ती कीमत पर मायावती का वार, ‘हल निकाले सरकार’

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है। आलम यह है कि सरकारी तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रहे हैं। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती(Mayawati)ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सरकार से इसका हल निकालने की मांग की है।

मायावती(Mayawati) ने ट्वीट किया कि “देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमत पर से सरकारी नियंत्रण हटने के बाद इनके दाम बेलगाम होकर जिस प्रकार तेजी से अनवरत बढ़ रहे हैं उससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। जनता का जीवन अति दुखी और त्रस्त है। स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेकर सरकार इसका हल निकाले।”

सरकार पर प्रहार

बसपा अध्यक्ष मायावती(Mayawati) ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि “केंद्र और राज्य सरकारें खासकर पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त करों की जो मनमानी वृद्धि कर रही हैं उससे ही इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं। करोड़ों गरीब और बेरोजगार जनता पर इसका सीधा बोझ आए दिन बढ़ रहा है। क्या संविधान ने ऐसी ही कल्याणकारी सरकार का सिद्धांत सुनिश्चित किया है?”

कीमत बढ़ने से हाहाकार

देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर पहली बार पेट्रोल के कीमत 100 से रुपये से ऊपर पहुंच चुकी हैं। इससे वाहन स्वामियों को वाहन चलाना भी मुश्किल पड़ रहा है। इतना ही नहीं डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस की कीमतों में भी लगातार हो रही बढ़ोतरी से भी आम जनता परेशान है। ऐसे में हर तरफ से सरकार पर कीमतें कम करने का दबाव बन रहा है। राजनीतिक दलों के साथ ही आम जनता भी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में कमी करने की मांग कर रही है।

Exit mobile version