Site icon News Ganj

मायावती ने मुस्लिम भाईचारा कमेटी भंग कर के भतीजे को दी जिम्मेदारी

Mayawati

Mayawati

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में मिली हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Leader Mayawati) ने बड़ा एक्शन लेते हुए रविवार को पार्टी की मुस्लिम भाईचारा कमेटी को भंग कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के साथ उत्तर प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस दौरान उन्होंने अपने चार प्रवक्ताओं को हटा दिया है। लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ (Azamgarh) से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बसपा के प्रत्याशी होंगे।

इसके अलावा नकाद अली, राजकुमार गौतम और डॉ. विजय प्रताप को नया प्रभारी बनाया है जो सीधा मायावती को रिपोर्ट करेंगे। इस मीटिंग में पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा, बसपा के विधायक उमा शंकर सिंह भी मौजूद रहे। मायावती ने हार के कारणों की समीक्षा की और आगे के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें : गोवा में प्रमोद सावंत का कल होगा राजतिलक, पीएम होंगे शामिल

Exit mobile version