नई दिल्ली । बीएसपी सुप्रीमो मायवती पूरी तरह से पीएम मोदी पर हमलावर हैं। पीएम मोदी अहंकार में डूबे हुए हैं जिसकी झलक उनके बयानों में भी नजर आता है। वो अब चूनी हुई सरकारों को गैर संवैधानिक तरीके से हटाने की बात भी करते हैं।बुधवार यानी आज सुबह ट्वीट कर उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें :-नोटिस जारी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी से मिले तेज बहादुर, थोड़ी देर में होगा फैसला
आपको बता दें बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है। खासकर वोटिंग वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा इसके खास उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है?
यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है। खासकर वोट वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा आदि इसके खास उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है?
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2019
ये भी पढ़ें :-आदर पाने को फिरोज ने ‘गांधी’ शब्द जोड़ा, मोदी हैं असली अनुयायी –उमा भारती
जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी को पता है कि हर प्रकार के षड्यंत्रों के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है। इसीलिए वह गैर-बीजेपी राज्यों में अनैतिकता, हिंसा आदि के साथ-साथ सपा-बसपा सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआई, ईडी, आईटी आदि सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं।