Site icon News Ganj

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड लखनऊ से गिरफ्तार

Kanpur

Kanpur

कानपुर/लखनऊ: कानपुर हिंसा (Kanpur violence) के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) को एसटीएफ ने लखनऊ (Lucknow) से दबोचा। कानपुर कमिश्नरेट ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है, हालांकि एसटीएफ के अधिकारी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं। कानपुर हिंसा (Kanpur violence) का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी की पत्नी जारा जफर हाशमी ने शनिवार को पति के लापता होने की शिकायत सीएमएम कोर्ट में की है। कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उनके पति जुमे की नमाज को अदा करने की बात कहकर घर से निकले थे।

पत्नी ने यह दावा किया है कि उनके पति को एसटीएफ ने लखनऊ से उठाया है। उनके चारों फोन बंद आ रहे हैं। जबिक बहन ने यह आरोप लगाया है कि उसके भाई को जबरन फंसाया जा रहा है। हयात जफर हाशमी की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि उनके पास अभी तक इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

लखनऊ के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने संभाली कानपुर हिंसा जांच की कमान

वही, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम का भी यह कहना है कि उनकी टीम ने नहीं उठाया है। हो सकता है कि कानपुर की एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार किया है।

कानपुर बवाल: लखनऊ के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने संभाली जांच की कमान

Exit mobile version