रानी मुखर्जी

‘मर्दानी 2’ ने पहले दिन ही की धाकड़ कमाई, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

721 0

नई दिल्ली। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। बता दें कि फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है, जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है। ‘मर्दानी 2’ फिल्म में रानी मुखर्जी दमदार किरदार निभा रही है। उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है।

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2 बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 3.80 करोड़ की भारत में कमाई की

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि मर्दानी 2 सुबह 3 बजे गुनगुना टेकऑफ के बाद, मजबूत ऑक्यूपेंसी पोस्ट देखती है। यह फिल्म मल्टीप्लेक्स हावी हो रही है। सुपर-वर्ड ऑफ माउथ + जबरदस्त क्रिटिकल प्रशंसा पर राइडिंग, फुटफॉल को दिन 2 और 3 के बीच गुणा करना चाहिए। शुक्रवार को 3.80 करोड़ की भारत में कमाई की है।

हालांकि पहले दिन रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 8 से 10 प्रतिशत की ही कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म ने पहले दिन केवल 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म की कहानी और रानी मुखर्जी के दमदार अंदाज को कोई भी नहीं कर पा रहा है नजरअंदाज 

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ को लेकर अभी आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है। ‘मर्दानी 2’ को भले ही दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल रहा हो, लेकिन फिल्म की कहानी और रानी मुखर्जी के दमदार अंदाज को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर पा रहा है। क्रिटिक्स को भी फिल्म की कहानी बेहद पसंद आ रही है।

बता दें, रानी मुखर्जी की यह फिल्म काफी विवाद के बीच रिलीज हुई है। ‘मर्दानी 2 को लेकर विवाद की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से हुई है। इसमें एक सीरियल रेपिस्ट और खूनी को दिखाया गया है। जो शहर में कम उम्र की लड़कियों को अपने निशाने पर लाता है। ऐसा कहा गया है कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है। रानी मुखर्जी फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं, जो उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती हैं।

Related Post

मर्दानी 2 का ट्रेलर

रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी 2 का ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Posted by - November 14, 2019 0
नई दिल्ली। रानी मुखर्जी अभिनीति मर्दानी 2 का धमाकेदार ट्रेलर गुरुवार को सामने आ चुका है। इस ट्रेलर में पुलिस…
Ashutosh Tandon

14वें वित्त आयोग की धनराशि को अब नगरीय निकाय 31 जुलाई तक कर सकेंगे खर्च

Posted by - April 17, 2020 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों में 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में अन्तरित की गयी धनराशि का…
जो आग आपके दिल में, वही मेरे दिल में भी

बिहार में बोले पीएम,”जो आग आपके दिल में, वही मेरे दिल में दहक रही है”

Posted by - February 17, 2019 0
बिहार। परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ पंक्तियां बोलकर अपना भाषण…