मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे प्रसव के बाद समय पर एंबुलेंस न मिलने की वजह से एक प्रसूता की मौत हो गई। इस घटना ने जिले की लाचार व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
ये भी पढ़ें :-आईएनएक्स मीडिया केस: चिदंबरम को मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर
आपको बता दें पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा को प्रसव पीड़ा होने के बाद पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से पूचा के परिवार ने उसे हिंगोली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें :-अभिजीत बनर्जी के साथ हुई उत्तम बैठक – पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद परिवार को एक निजी एंबुलेंस मिला. लेकिन इससे पहले की वह पूजा को लेकर हिंगोली के सिविल अस्पताल पहुंचते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि पूजा ने दो मराठी फिल्मों में काम किया है।