Site icon News Ganj

बड़ा इमामबाड़ा समेत कई स्मारक अगले आदेश तक बंद

Bada Imambada

लखनऊ।  कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवाबों के दौर की याद दिलाने वाला बड़ा इमामबाड़ा (Bada Imambada) (भूलभुलैया) समेत अन्य स्मारकों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है   बड़ा इमामबाड़ा (Bada Imambada) (भूल भुलैया), छोटा इमामबाड़ा (शाही हमाम), पिक्चर गैलरी और शाहनजफ इमामबाड़ा को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।  यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत दंडनीय कार्वाई होगी।

उत्तर प्रदेश में अब हर रविवार को रहेगा Lockdown, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट

कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में भी इसे बंद किया गया था और सितंबर में खोला गया था।  उल्लेखनीय है कि बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसको अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था। इसे भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है और देश-विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं।

Exit mobile version