लखनऊ: यूपी के कई हिस्सों में मंगलवार को थोड़ी सी बारिश देखने को मिली और गर्मी से थोड़ी राहत की साँस ली। पूर्वांचल के वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि फतेहपुर में दो और कानपुर के घाटमपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई। आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से मॉनसून और जोर पकड़ेगा, कई जगह झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से पूर्वांचल के जिलों में जोरदार बारिश होगी। उधर लखनऊ, कानपुर के आसपास के जिलों में भी मॉनसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 30 जून तक मॉनसून पश्चिम के जिलों में भी दस्तक दे सकता है। कानपुर में आज सुबह झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।