राजस्थान के जयपुर में आमागढ़ किले को लेकर विवाद जारी है, प्रशासनिक मनाही के बावजूद भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने वहां झंडा फहरा दिया है। कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ किले पर फहराए गए भगवा झंडे को फाड़ दिया था जिसके बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी है। पिछले एक हफ्ते से 1 अगस्त को आमागढ़ किले पर झंडा फहराने की बात हो रही थी इसलिए पुलिस ने वहां पूजा करने व जाने पर रोक लगा दी थी।
राज्यसभा सांसद @DrKirodilalBJP ने आज तड़के आमागढ़ किले पर मीणा समाज का झंडा फहराया। तकरीबन 3 किलोमीटर पैदल चल किले पर पहुंचे और ऐलान पूरा किया। बीते चार महीने में यह चौथा मौका है जब डॉ. मीणा पुलिस और ख़ुफिया तंत्र को चकमा दिया है। pic.twitter.com/CFyPrfKpoz
— Avadhesh Akodia (@avadheshjpr) August 1, 2021
रविवार सुबह जब भाजपा सांसद को पुलिस ने हिरासत में लिया तब मीणा ने दावा किया कि उन्हें गिरफ्तार किया गया, हालांकि पुलिस का बयान नहीं आया है। बता दें कि मीणाओं का एक वर्ग हिन्दू संगठनों से संघर्ष कर रहा है, उनका दावा है कि मीणाओं की एक अलग पहचान है, वे हिन्दू नहीं हैं।
इसके बाद विधायक रामकेश मीणा ने कहा था कि आमागढ़ किला मीणा समुदाय का एक ऐतिहासिक स्मारक है और कुछ “असामाजिक तत्वों” ने मीणा समुदाय के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जो स्थानीय लोगों के लिए अस्वीकार्य था। विधायक के नेतृत्व वाले समूह ने दावा किया कि किला मीणा समुदाय के देवता का है। मूर्तियों को तोड़े जाने के अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने किले के ऊपर भगवा झंडा फहराया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
यूपी : हिन्दू युवा वाहिनी की महिला नेता एवं बेटे पर बलात्कार का केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की मनाही के बावजूद बीजेपी सांसद ने अपनी समर्थकों के साथ आमागढ़ किले में मीणा समाज का झंडा फहराया था। सांसद ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार किले के अंदर मंदिर की मूर्तियों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है। दरअसल, भाजपा सांसद मंदिर की मूर्तियों को तोड़ने के खिलाफ पुलिस की असफलता का विरोध कर रहे थे। किरोड़ी लाल ने अपने समर्थकों के साथ सूरज मैदान से जयपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय तक मार्च भी निकाला।