पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाकुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि तीन चरणों के चुनाव को एक ही दिन या दो दिन में कराया जाए। कृपया लोगों के जीवन के साथ न खेलें।
दूसरी वेव के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। अगर वह सही समय पर ज़िम्मेदारी लेते तो ऐसा नहीं होता: पश्चिम बंगाल के कालीगंज में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी #COVID19 pic.twitter.com/qlpFdvdGKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2021
उन्होंने कहा कि केंद्र को टीका, दवाओं और ऑक्सीजन सिलिंडर की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नाइट कर्फ्यू कोई स्थाई समाधान नहीं है। ममता ने कहा कि हमने अस्पताल में 20 फीसदी तक बेड की क्षमता बढ़ाया है।