I am really sad and ashamed, I haven't seen this kind of PM who crosses the line while speaking. I have worked for all religions. What have I not done? Now only one thing is left, 'BJP hatao desh bachao'. Left and Congress are BJP agents: West Bengal CM in Dum Dum pic.twitter.com/llUIUbjekU
— ANI (@ANI) April 12, 2021
बनर्जी ने आयोग पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें, पक्षपाती न बनें।’
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं, मैंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा है जो बोलते वक्त मर्यादा की सीमाओं को पार कर जाता हो।’ उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा देते हुए कहा, ‘मैंने सभी धर्मों के लिए काम किया है। मैंने क्या नहीं किया है? अब केवल एक चीज बची है, ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’।’ बनर्जी ने इस दौरान राज्य में वाम दलों और कांग्रेस के गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भाजपा की एजेंट हैं।
बनर्जी ने कहा, ‘मैं सौगत दा (तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय) से कह रही हूं कि एक निजी विधेयक में इस बात को भी शामिल किया जाना चाहिए जो गोली चलाने की और हिंसा की बात करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’