Site icon News Ganj

BJP को छोड़कर ममता ने सभी प्रमुख दलों के नेताओं को लिखा पत्र

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee

नई दिल्ली तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने भाजपा को छोड़कर सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं को पत्र लिखा है। ममता (Mamta Banerjee)  ने सभी नेताओं से एकजुट होने की अपील की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता (Mamta Banerjee) ने पत्र में लिखा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी पार्टियों कोे एकजुट होना जरूरी है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ‘आप’ संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेडी अध्यक्ष व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और सीपीआई (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य को पत्र लिखा है।

Exit mobile version