आज ब्रेकफास्ट में बनाएं रवा डोसा, नोट करें रेसिपी

31 0

कहा जाता है की सुबह का नाश्ता राजा की तरह करना चाहिए। जो कि लजीज भी और फटाफट हमारी प्लेट में आता जाये। सुबह के नाश्ते में कुछ अच्छा और जल्दी बनाना हो तो सूजी यानी कि रवा का डोसा (Rava Dosa) बनाया जा सकता है, सूजी डोसा बहुत आसानी से और बहुत जल्दी बन जाता है, इसे बनाने के लिये पहले से तैयारी करने की आवश्यकता नहीं है, और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं सूजी से बना डोसा (Rava Dosa) की विधि के बारे में जो कि फटाफट बन जाता हैं।

डोसा (Rava Dosa) बनाने की सामग्री :

रवा (सूजी) – 1/2 कप,
चावल का आटा – 1/2 कप,
मैदा – 2 टेबल स्पून मैदा,
तेल – 3-4 टेबल स्पून,
हरा धनियां – 2-3 टेबल स्पून,
हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई,
अदरक पेस्ट – 1 /2 छोटी चम्मच,
हींग – पिंच,
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच,
कुटी हुई काली मिर्च – 1/4
छोटी चम्मच,
नमक – 3/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)

डोसा (Rava Dosa) घोल बनाने की विधि :

किसी बड़े प्याले में रवा, चावल का आटा डाल लीजिये, मैदा भी डाल दीजिये।

एक कप पानी डालिये और गुठलियां खतम होने तक फैट लीजिये उसके बाद 1.5 कप पानी और डालिये और पतला घोल बनाकर तैयार कर लीजिये।

घोल में हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, नमक, हींग, कुटी काली मिर्च और जीरा डाल कर मिला दीझिये।

घोल को 15 मिनिट के लिये रख दीजिये, डोसा बनाने के लिये घोल तैयार है।

डोसा (Rava Dosa) बनाने की विधि :

डोसा बनाने के लिये नानस्टिक तवा गैस पर रखिये, हल्का गरम कीजिये और तवे पार थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाइये।

घोल से 2- 3 चमचा घोल लेकर तवे पर एक जैसा पतला पतला फैलाइये।

गैस तेज कर दीजिये, तेज और मीडियम गैस पर डोसे को नीचे की ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक सिकने दीजिये। डोसा निचली सतह पर अच्छा गोल्डन ब्राउन सिक कर तैयार है।

अगर आपने पतला डोसा फैलाया है तब उसे और पलट कर सेकने की आवश्यकता नहीं हैं, डोसा पूरी तरह से सिक गया है और क्रिस्पी भी है।

डोसे को उतार कर प्लेट में रख लीजिये और दूसरा डोसा बनाने के लिये तवा को ठंडा होने के बाद, तवा पोंछिये और और घोल डाल कर डोसा फैलाइये और नीचे से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकिये, सारे डोसे इसी तरह बना लीजिये।

* सुझाव :

अगर चावल का आटा न हो तब सूजी में थोड़ी सी मैदा मिलाकर सूजी डोसा बनाये जा सकते हैं, या चावल के आटे में थोड़ी सी मैदा मिलाकर भी इसी तरह के डोसा बनाये जा सकते हैं।

तवा एकदम हल्का गरम होने पर ही डोसा बैटर डालकर डोसा फैलायें इससे डोसा पतला और एक जैसा बनता है।

Related Post

श्री श्याम निशानोत्सव

श्री श्याम निशानोत्सव : श्याम भक्तों को लगा चस्का श्याम से यारी करने का

Posted by - February 22, 2020 0
लखनऊ। श्री श्याम निशानोत्सव से पूरा तिलक नगर ऐशबाग खाटू नगरी के समान प्रतीत हो रहा था। हजारों श्याम भक्तों…
BJP CONDIDATE MAID KALITA MAJHI

तो BJP ने बनाया घरेलू सहायिका को उम्मीदवार, बोलीं- लंगड़े पैरों से चुनाव कैसे लड़ेंगी ममता दीदी

Posted by - March 22, 2021 0
औसग्राम (पूर्वी बर्धमान) । पश्चिम बंगाल के चुनाव में कुछ ही दिन का वक्त शेष रह गया है। सत्ताधारी TMC…