पैरों को सुंदर बनाएगी चॉकलेट, ऐसे करें इस्तेमाल

232 0

दिनभर की दौड़-भाग में आपके पैरों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है और इसका ख्याल रखना भी जरुरी होता है जिससे आपके पैर भी सुंदर दिखाई दें. ऐसे में आप घर पर ही पैरों की साफ-सफाई, मसाज और पेडीक्योर कर सकती हैं. पेडीक्योर में जब आप गुनगुने पानी में पैर डालकर बैठती हैं तो इससे आपको आराम मिलता है. आप चाहें, तो चॉकलेट पेडीक्योर ( chocolate pedicure) कर सकती हैं. चॉकलेट पेडीक्योर ( chocolate pedicure) में मेल्ट की हुई चॉकलेट का इस्तेमाल किया जाता है. यह पैरों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. इससे त्वचा को मॉइश्चर मिलता है. तो जानते हैं इसे घर पर कैसे कर सकते हैं.

चॉकलेट पेडीक्योर(Chocolate Pedicure) के लिए आवश्यक सामग्री

  • साढ़े चार कप पिघली हुई चॉकलेट
  • 2 कप दूध
  • 2 चम्मच शहद
  • एक टब में गर्म पानी
  • नेल फाइलर
  • नेल स्क्रबर
  • नेल कटरनेल पेंट
  • नेल पेंट रिमूवर
  • मॉइश्चराइजर
  • तौलिया

चॉकलेट पेडीक्योर (Chocolate Pedicure) करने के तरीके

  •  सबसे पहले नेल पॉलिश हटा लें. नाखूनों को काटकर शेप दें.
  •  अब एक बाल्टी गुनगुने पानी में पैर डालकर बैठ जाएं. इस पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक भी मिला सकती हैं. पानी में 10-15 मिनट तक पैर भिगोकर रखें.
  • इसके बाद चॉकलेट में दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में पैर डालकर आराम करें. पैरों को इस पेस्ट में कम से कम 20 मिनट तक डालकर रखें. इसके बाद पैर धो लें.

दूध से मिलेगा दमकता चेहरा

  • पैर धोने के बाद इन्हें स्क्रब करें. स्क्रब से पैर की त्वचा से मृत कोशिकाएं हटाने में मदद मिलती है.
  • इसके लिए आप घर पर ही चॉकलेट स्क्रब बना सकते हैं. 5-10 मिनट तक पैरों के स्क्रब करें. स्क्रबिंग के बाद पैरों को ठंडे पानी से या वेट टिशू से साफ कर लें.
  • अंत में पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करें. इससे त्वचा को पोषण मिलता है. इसके बाद नाखूनों पर अपना पसंदीदा नेल पेंट लगाएं.

पिंपल्स से हैं परेसान करे ये घरेलू उपाय

Related Post

CM Yogi

पश्चिम बंगाल में योगी की हुंकार-दीदी, BJP का विरोध करते-करते भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं

Posted by - April 3, 2021 0
हावड़ा। पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के मतदान के बाद अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान चरम…
couples on the small screen

छोटे पर्दे पर इन जोड़ियो के रोमांस को पसंद करते है लोग, जानिए इनकी रियल लाइफ का सच 

Posted by - August 26, 2020 0
फिल्मों की ही तरह टीवी पर भी कई जोड़ियां हैं जिन्हें दर्शक बेहद पसंद करते हैं और बार-बार देखने की…