आज ब्रेकफ़ास्ट में बनाएं डेविल्ड एग्स, बच्चे हो जाएंगे खुश

29 0

डेविल्ड एग्स (Deviled Eggs) बनाने की  सामग्री

6 छिले हुए उबले अंडें

मेयोनेज़ 1/2(आधा) कप

मस्टर्ड सॉस 1 छोटा चम्मच

रेड चिल्ली सॉस 1 छोटा चम्मच

लाल शिमला मिर्च 1/4 (एक चौथ स्वास्थ्यवर्द्धक)

ताज़ा पार्सले

डेविल्ड एग्स (Deviled Eggs) बनाने की  विधि

>> अंडों को लम्बाई में आधा काट लें और उनकी ज़र्दी को निकालकर एक बाउल में रखें।

>> उन्हें एक फोर्क से मैश कर लें। फिर उसमें डालें मेयोनेज़, मस्टर्ड सौस, रैड चिल्ली सौस और अच्छी तरह मिला लें।

>> एक पतली छानी से छान लें और फ्रिज में 10-15 मिनिट ठंडा होने रखें। अंडों के सफेद भाग को एक सर्विंग प्लैटर पर सजा दें।

>> ज़र्दी के मिक्सचर को एक पाइपिंग बैग में डालें जिस में स्टार आकार का नौज़ल लगा हो और हर एक अंडे के सफेद के खड्डे में पाइपिंग बैग से फूल बना कर डालें।

>> लाल शिमला मिर्च को छोटे छोटे टुकड़ों में काटें और हर अंडे पर एक-एक टुकड़ा सजा दें।

>> साथ में सजाएँ पार्सले का एक पत्ता और परोसें।

Related Post

आंखों पर होगा घातक असर

Covid19 : बच्चों को ज्यादा देर मोबाइल देखने से रोकें वर्ना आंखों पर होगा घातक असर

Posted by - March 17, 2020 0
लखनऊ। बहुत से माता-पिता कोरोनावायरस के चलते बच्चों के स्कूल बंद होने से खासा परेशान हैं। कहते हैं न कि…

ब्रेकफ़ास्ट में झटपट तैयार करें टेस्टी वेज सैंडविच, ये है तरीका

Posted by - March 11, 2024 0
बच्‍चों को नाश्‍ते में कुछ हेल्‍दी खिलाना चाहिए क्‍योंकि पूरे दिन के आहार में नाश्‍ता सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है।…