आज बनाइए जाएकेदार चिकन मसाला

82 0

चिकन लवर्स के लिए स्पेशल लाजवाब स्वाद वाली चिकन मसाला (Chicken Masala) रेसिपी लेकर आए हैं। इस रेसिपी से आप घर में बड़ी आसानी से चिकन मसाला (Chicken Masala) बनाकर तैयार कर सकते हैं। बनने का बाद आप अपनी उंगलिया चाटते रह जाएंगे।

चिकन मसाला (Chicken Masala) बनाने की सामग्री

1/2 किलो चिकन

4 प्‍याज (बारीक कटी हुई)

2 टमाटर (बारीक कटा हुआ)

1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्‍ट

1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टीस्पून हल्‍दी पाउडर

1/2 टीस्पून धनिया पाउडर

1 टीस्पून जीरा पाउडर

5 काली मिर्च

3-4 इलायची

1 टुकड़ा दालचीनी

1 टीस्पून जीरा

2 लौंग

2 तेजपत्ता

1 टीस्पून गरम मसाला

नमक स्‍वादानुसार

1 कप तेल

1 कप पानी

चिकन मसाला (Chicken Masala) बनाने की विधि:

सबसे पहले साबुत मसालों को मिक्‍सी में डालकर बारीक पीस लें।

फिर चिकन पीस को अच्‍छी तरह से धोकर किचन पेपर से पानी सुखा लें।

अब मीडियम आंच पे एक पैन में तेल डालकर गर्म करने रखें।

तेल के गरम होते ही इसमें पिसे हुए मसाले, जीरा, दालचीनी, लौंग, तेजपत्ता और इलायची डालकर 15-20 सेकेंड्स तक भूनें।

इसके बाद प्‍याज और अदरक-लहसुन का पेस्‍ट डालकर भूने।

अब इसमें टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी पाउडर, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर डालकर 5 मिनट तक भूनें।

अब इसमें चिकन पीस और फिर नमक मिलाकर 5-7 मिनट तक पकाएं।

इसके बाद एक कप पानी डालकर पैन का ढक्‍कन बंद कर हल्‍की आंच पर 20 मिनट तक चिकन पकने दें।

तय समय के बाद आंच बंद कर दें।

तैयार है चिकन मसाला(Chicken Masala)। हरे धनिये से गार्निश कर गरमागरम सर्व करें।

Related Post

mamata banerjee wheelchair

पश्चिम बंगाल : व्हीलचेयर पर रोड शो में पहुंचीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- मुझे अब भी बहुत दर्द है लेकिन…’

Posted by - March 14, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के करीब चार दिन बाद TMC प्रमुख…