विकेंड पर बनाएं चीज़ स्टफ्ड गार्लिक नान, नोट करें रेसिपी

36 0

आजकल सभी अपने घर पर रेस्टोरेंट में मिलने वाली स्पेशल डिश बनाने लगे हैं। ऐसे में अब बात आती हैं नान की जिसका सभी रेस्टोरेंट में तो स्वाद लेते हैं लेकिन घर में बनाने से कतराते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही चीज़ स्टफ्ड गार्लिक नान (Cheese Stuffed Garlic Naan) बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका फ्लेवर सभी को पसंद आएगा।

गुंधने के लिए सामग्री

– डेढ़ कप मैदा

– 1 कप गेहूं का आटा

– आधा कप दही

– डेढ़ टीस्पून ड्राई यीस्ट पाउडर

– नमक स्वादानुसार

– 10-12 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)

– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)

– 1 टेबलस्पून बटर

– 1 टेबलस्पून तेल

Cheese Stuffed Garlic Naan बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

– 1 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)

– 2 टेबलस्पून लहसुन (कटा हुआ)

– बटर (सर्विंग के लिए)

– थोड़ा-सा सूखा मैदा (बुरकने के लिए)

Cheese Stuffed Garlic Naan बनाने की विधि

– गूंधने की सारी सामग्री को मिक्स करें।

– आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मैदे को नरम गूंधकर 2 घंटे तक ढंककर रखें।

– मीडियम साइज़ की लोई लेकर 1 टीस्पून स्टफिंग करके बेल लें। ब्रश से नान के एक तरफ़ पानी लगाएं और गरम तवे पर डालें। कटा हुआ लहसुन बुरककर उन्हें हल्का-सा दबाएं।

– धीमी आंच पर नान को अच्छी तरह सेंक लें।

– फिर तवे को उल्टा करके सीधे आंच पर नान को दूसरी तरफ़ से भी सेंक लें।

– बटर लगाकर गरम-गरम नान सर्व करें।

Related Post

Holi

राशि के अनुसार अपने पार्टनर के साथ इन रंगों से खेलें होली, जीवन में आएंगी खुशियां

Posted by - March 23, 2024 0
होली (Holi) का त्योहार हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार सोमवार,…

अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये फेसपैक

Posted by - August 4, 2019 0
लखनऊ डेस्क। महिलाओं और लड़कियों के लिए उनकी खूबसूरती काफी मायने रखती है महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए बहुत से…