Site icon News Ganj

घर में रखी बेकार चीजों से बनाये सुंदर गलीचे

घर की साफ़ सफाई का सभी को रहता है। घर को साफ़ बनांये रखने के लिए पायदान (Door mates) का उपयोग किया जाता है। अकसर कई लोगो को आदत होती है अपने घर के हर कमरे के बाहर पायदान (Door mates) हो और जब भी बाहर से आये तो उस पर पैर साफ़ कर के ही कमरे में आये।

जहां यह घर में सफाई रखने का काम करते वहीं घर को डिफरैंट लुक भी देते हैं। अगर आप घर की सफाई और डैकोरेशन के लिए पर्दों से लेकर फर्नीचर पर ध्यान रखते है तो मेटस यानि पायदान पर भी खास नजर रखे। आज हम आपको बतायेंगे की बेकार की चीजों के उपयोग से किस प्रकार पायदान (Door mates)बनाया जा सकता है तो आइये जानते है इस बारे में….

* पुराने कपड़ो के पायदान

घर में पुराने कपड़े है तो उन्हें फैंकने के बजाए फुट मैट बनाएं। अलग-अलग पुराने कपड़ों को जोड़कर पीसेज में काट लें। फिर इन्हें सिलकर इस तरह मैट बनाएं।

* फर स्टाइल पायदान

अगर घर में फर्र वाले खिलौने बेकार पड़े है तो उन्हें फुटमैट बनाने के लिए इस्तेमाल करें। इन फर्र जोड़े और उन्हें धागे की मदद से आपस में सिल लें। फिर खूबसूरत पायदान की तरह घर में रखें।

* क्रोशिए के पायदान

क्रोशिए की मदद से भी पायदान बना सकते है। क्रोशिए के फुट मैट बनाने के लिए आप अलग-अलग डिजाइन्स चुन सकते हैं।

* पॉलिथीन के उपयोग करे

पॉलिथीन हर किसी के घर में होते हैं,जिन्हें आपस में जोड़ देंगे तो पायदान का रूप दिया जा सकता है। इन्हें धोना भी आसान है।

Exit mobile version