केरल: केरल (Kerala) के मलप्पुरम (Malappuram) में शनिवार को फुटबॉल मैच (Football match) के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मलप्पुरम जिले के वंदूर के पास पुंगोड में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम (Stadium) की अस्थायी गैलरी ढह गई, जिससे करीब 200 लोग घायल हो गए। पांच गंभीर रूप से घायल (Injured) बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : रंग लगाने घर में घुसे दबंग, युवती के साथ किया ये गंदा काम
यह हादसा जिस वक्त हुआ तब स्टेडियम में मैच देखने के लिए गैलरी में 2 हजार से अधिक लोग मौजूद थे। शनिवार की रात करीब 9 बजे ये हादसा हुआ। लोग दो स्थानीय टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आयोजन के बाद भी आयोजकों ने गैलरी पूरी तरह भर जाने के बाद भा दर्शकों के आने-जाने पर रोक नहीं लगाई, जिसके कारण ये हादसा हो गया।
Sad News from #Kerala…
Temporary gallery collapsed during a #football #match in #Poongod at #Malappuram #yesterday.
Around 200 people injured, 5 seriously injured pic.twitter.com/73v9QzspRt
— Bablu Sharma (@BabluSh20815910) March 20, 2022