Site icon News Ganj

दो ट्रेनों के बीच सिग्नल फेल होने के कारण हुआ बड़ा हादसा, कई लोग घायल

रेलवे

हैदराबाद। दिन-प्रतिदिन बड़े से बड़े हादसे का मामला बढ़ता ही जा रहा हैं। आज सोमवार को भी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया हैं। बता दें कि आज सोमवार को हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनें के बीच एक भीषण दुर्घटना हो गयी।

जानकारी के मुताबिक बताया  जा रहा हैं कि काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनें आपस में जा भिड़ी, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहा हैं। हालांकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

महाराष्ट्र में हम बहुमत साबित करने में असफल रहे: बीजेपी 

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह हादसा सिग्नल फेल होने के कारण हुआ जब प्लेटफार्म पर खड़ी कोंगु एक्सप्रेस को एक एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के कारण रेल ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया है।

Exit mobile version