चंदौली। लोकसभा सीट से बुधवार यानी आज बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी समेत डिप्टी सीएम केशव मौर्या, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा व भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ मौजूद रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-बिहार में राहुल पर गरजे शाह, बोले- आप क्या, कोई भी गांधी नहीं हटा सकेगा AFSPA कानून
आपको बता दें डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने दोपहर करीब तीन बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। मुख्यमंत्री के दोपहर तक मुख्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक डेढ़ किलोमीटर पदयात्रा में शामिल हुए। नामांकन के बाद कार से वह हेलीपैड पहुंचे और हेलीकाप्टर से गंतव्य को रवाना हुए।सीएम योगी ने कहा कि भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल निरहुआ और रवि किशन को मुंबई से लाकर यहां चुनाव लड़ा रहे हैं. यहां से ये दोनों सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्म सिटी बनेगी
ये भी पढ़ें :-एनआईए कोर्ट की फटकार, साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ सबूत नहीं थे तो चार्जशीट क्यों की दाखिल ?
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के आगमन को लेकर पुलिस महकमे ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है। हेलीपैड से लेकर सभास्थल, जुलूस और कलेक्ट्रेट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल के समीप दो हेलीपैड बनाए गए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में भी तैयारियां की गई हैं। ताकि नामांकन के दौरान किसी प्रकार परेशनी न आने पाए।