ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी है।
उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में कोराेना संक्रमण से पांच और लोगों की जान चली गयी है, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6256 तक पहुंच गयी। जिले में मृत्युदर 2.38 फीसदी है।
सूरत में जीत से गदगद केजरीवाल बोले-सदन के अंदर बीजेपी की नानी याद दिला देना
अधिकारियों ने बताया कि जिले में अभी तक 2,51,455 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 96.51 फीसदी ठीक हो गए है और अभी भी 5303 सक्रिय मामले हैं। ठाणे के पड़ोसी जिले पालघर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,838 हो गयी है। इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 1204 लोगों की जान जा चुकी है।