Site icon News Ganj

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र : अजित पवार ने लगाया गले, सुप्रिया बोलीं- ‘दादा बधाई’

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अब एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने। इसके बाद महा विकास अगाड़ी दल का नेता उद्धव ठाकरे के नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है। सुबह आठ बजे से शुरू सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान एक रोचक घटना देखने को मिली है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार के विधानसभा पहुंचते ही सुप्रिया सुले ने उनके गले लगकर स्वागत किया। इस दौरान सुप्रिया ने अजित से कहा कि दादा बधाई। यह दिन अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाया है।

बता दें कि अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, शरद पवार और अन्य करीबियों ने बहुत मान-मनौव्वल के बाद उन्होंने मंगलवार दोपहर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version