नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अब एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने। इसके बाद महा विकास अगाड़ी दल का नेता उद्धव ठाकरे के नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है। सुबह आठ बजे से शुरू सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है।
#WATCH NCP leader Supriya Sule welcomed Ajit Pawar and other newly elected MLAs at #Maharashtra assembly, earlier today. #Mumbai pic.twitter.com/vVyIZfrl1x
— ANI (@ANI) November 27, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान एक रोचक घटना देखने को मिली है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार के विधानसभा पहुंचते ही सुप्रिया सुले ने उनके गले लगकर स्वागत किया। इस दौरान सुप्रिया ने अजित से कहा कि दादा बधाई। यह दिन अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाया है।
Mumbai: NCP leaders Ajit Pawar & Supriya Sule arrive at the assembly, ahead of the first session of the new assembly today. Oath will be administered to the MLAs in the assembly today. #Maharashtra pic.twitter.com/lyGtcCunif
— ANI (@ANI) November 27, 2019
बता दें कि अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, शरद पवार और अन्य करीबियों ने बहुत मान-मनौव्वल के बाद उन्होंने मंगलवार दोपहर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।