corona vaccination in maharastra

50 लाख लोगों को टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र

846 0
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा जूझ रहा महाराष्ट्र इसके खिलाफ टीकाकरण  (Vaccination)  में भी सबसे आगे निकल गया है। गुरुवार तक राज्य में 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए (Vaccination)  जा चुके थे। इतने लोगों को टीके लगाने(Vaccination)   वाला वह देश का पहला राज्य बन गया है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बताया कि हम देश में सर्वाधिक टीकाकरण (Vaccination)  करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में सबसे अव्वल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 6 लाख 72 हजार 128 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। इसके साथ ही अब तक राज्य में 50 लाख 14 हजार 774 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में अब तक 5.31 करोड़ को लगे टीके

कोरोना की दूसरी लहर के तेज होने के साथ ही यह राहत की बात है कि गुरुवार तक देश में कुल 5.31 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। कुल संख्या की बात करें तो यह 5 करोड़ 31 लाख 45 हजार 709 हो गई है।

ये हैं टीकाकरण (Vaccination) में पांच शीर्ष राज्य

  1. महाराष्ट्र में 50,14,774 लोगों को टीके लग चुके  हैं।
  2. राजस्थान में अब तक 47 लाख 56 हजार 799 का टीकाकरण हो चुका है।
  3. गुजरात में 43 लाख 81 हजार 814 को खुराक दी जा चुकी है।
  4. पश्चिम बंगाल में 42 लाख 50 हजार 140 को टीके लग चुके हैं।
  5. दिल्ली में 10,94,429 का टीकाकरण अब तक हुआ है।
महाराष्ट्र में 31,855 नए संक्रमित मिले
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में बुधवार को 31,885 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी दिन 15098 को डिस्चार्ज किया गया वहीं 95 लोगों की मौत भी हो गई। देश की बात करें बीते 24 घंटे में कुल 53,476 नए कोरोना संक्रमित मिले और 251 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गुजरात में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इन राज्यों में देश में कुल मरीजों के 77.44 फीसदी मरीज मिल रहे हैं।

Related Post