नई दिल्ली। अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर मैडोना ने हाल ही में एक पार्टी का आयोजन किया है। ये पार्टी मैडोना ने अपने 50वें सिंगल गाने के नंबर वन बन जाने की खुशी में दी। पार्टी की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
मैडोना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ’50वें सिंगल के होने पर सेलिब्रेशन
मैडोना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ’50वें सिंगल के होने पर सेलिब्रेशन। डांस चार्ट में नंबर वन गाना।’ वीडियो में मैडोना ब्वॉयफ्रेंड के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। 61 वर्षीय मैडोना 25 साल के अहलमालिक विलियम्स को लंबे समय से डेट कर रही हैं।
Women’s T20 World Cup : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 17 रनों से दी मात
इसके अलावा मैडोना ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह किस करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- ‘धन्यवाद लंदन। तुम फैंटास्टिक हो। तुम्हारे सपोर्ट और प्यार के बगैर ये संभव नहीं था।