खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में नर्मदा नदी (Narmada river) में नहाने के दौरान एक 30 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को मीडिया में यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि पिंकी रेवत शनिवार शाम सनावद थाना क्षेत्र के तोक्सर गांव के पास नर्मदा नदी (Narmada river) में नहाने के दौरान डूब गई।
उन्होंने कहा, रेवत सरपंच पद के लिए स्थानीय चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारों में से एक था। यह दुर्घटनावश डूबने का मामला लगता है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि सक्षम अधिकारी उनकी मृत्यु के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया पर फैसला करेंगे।