बॉलीवुड डेस्क। 90 के दशक से ही करोड़ों दिलों पर राज करने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने आज यानी 10 अगस्त को बॉलीवुड में 35 साल पूरे कर लिए हैं। माधुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘अबोध’ से की थी जो आज ही के दिन रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें :-राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आयुष्मान-विक्की सहित इनको मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
आपको बता दें माधुरी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। माधुरी पद्मश्री भी हैं। एक बेहतरीन कलाकार से बढ़कर वह बेहतरीन इंसान हैं। 35 साल पहले साल 1986 में माधुरी दीक्षित ने गर्मी की छुट्टियां काटने के लिए अबोध फिल्म साइन की थी। अबोध से शुरू हुआ सफर तेजाब से होता हुआ और अंजाम, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों से गुजरता हुआ ‘कंलक’ तक पहुंचा है।
ये भी पढ़ें :-जानें सपना चौधरी नायक से कैसे बन गईं ‘खलनायक’
जानकारी के मुताबिक दुनिया के मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन माधुरी दीक्षित के बड़े फैन थे। उन्होंने माधुरी की फिल्म ‘हम आपके है कौन’ करीब 67 बार देखी थी। जब माधुरी ने ‘आजा नचले’ के साथ अपना कमबैक किया तो हुसैन ने पूरा थियेटर बुक कर लिया था। माधुरी दीक्षित के दीवानें सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी हैं।