Site icon News Ganj

मछली चोरी के शक में 8 आदिवासियों पर टूटा दबंगों का कहर, पंचायत के आदेश पर पेड़ से बांध कर पीटा

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मछली चोरी के आरोप में बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामला के त्रिकुंडा थाना का है, जहां तालाब से मछली चोरी करने के आरोप में 8 लोगों को एक पेड़ से बांधकर पीटा गया। मामले का वीडियो विराल हो रहा है, देखा जा सकता है कि कैसे गांव के दबंग पंडो जनजाती के 8 लोगों को बुरी तरह पीट रहे।

गांव के दबंगों ने उन पर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, हालांकि मामला सामने आते ही पुलिस ने एक्शन लिया है। 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी आरोपियों के खिलाफ अत्याचार अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

देश में लोकतांत्रिक और प्रशासनिक व्यवस्था होने के बावजूद भी आज भी ऐसे कई लोग है, जो पुराने परंपराओं और रूढ़ीवादी विचारधाराओं से जकड़े हुए है। इस कारण वो आज भी खुद को श्रेष्ठ मान बैठे है। इसका नतीजा यह है कि वे अपने ताकत और पैसों के घमंड पर किसी पर भी अत्याचार करते है। वहीं पीड़ित व्यक्ति इनकी पहुंच और दबंगई को देख इनके विरूद्ध आवाज उठाने की साहस तक जुटा नहीं पाता।

बताया जा रहा है कि गांव में एक शासकीय तलाब है, जहां दबंग लोग गैरकानूनी तरीके से मछली पालन करते हैं। दबंगों को शक था कि पंडो जनजाति के लोगों ने तालाब से मछली मार लिया है। इसके बाद इन लोगों ने पंडों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना का वीडियो आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इसके बाद त्रिकुंडा थाने ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version