Site icon News Ganj

लखनऊ : मौसम की राहत, प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं का समय बदला

मौसम की राहत

मौसम की राहतविद्यालय 28 तक बंद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शुक्रवार को मौसम ने राहत दी है। शुक्रवार को बारिश तो नहीं हुई पर ठंड का प्रकोप जारी रहा। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया।

सोने और चांदी की कीमतों ने लगाई तेजी की हैट्रिक, यहां चेक करें नए रेट्स 

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेशानुसार अब प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक कर दिया गया है। बता दें कि शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया था।

इसके पहले लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दिनभर रुक -रुककर घंटों बारिश हुई। 24 घंटे में 53.5 मिमी. से अधिक बारिश से लखनऊ तर-ब-तर हो गया। इससे जहां ठंड के तेवर तीखे हो गए हैं, वहीं यह आफत भी लेकर आई। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं दो लाख लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा।

Exit mobile version