टीएमसी का अनिश्चितकालीन धरना

लखनऊ : टीएमसी के चार सांसद हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे, लिए गए हिरासत में

685 0

लखनऊ। यूपी में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू होने के बाद भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण है। लखनऊ सहित प्रदेश के एक दर्जन शहरों में हिंसा में 18 लोगों की मौत के बाद भी कुछ राजनैतिक दल रोटियां सेंकने के प्रयास में हैं।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीएमसी के चारों सांसदों को हिरासत में लिया

लखनऊ में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फिलहाल शांति है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में शासन कर रही तृणमूल कांग्रेस के चार सांसद लखनऊ पहुंचे। यह चारों सांसद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की योजना के साथ लखनऊ पहुंचे थे। इस बात की जानकारी होने पर इनको लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी के साथ लोकसभा सांसद प्रतिमा मंडल व अधीर विश्वास तथा राज्यसभा नदीमुल हक हैं। इन चारों सांसदों को लखनऊ के एयरपोर्ट पर रोका गया है।

CAA गांधी के सपनों को करेगा पूरा कांग्रेस बिगाड़ रही है देश का माहौल : नितिन गडकरी 

चारों सांसद नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप के विरोध में लखनऊ पहुंचे हैं

चारों सांसद नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप के विरोध में लखनऊ पहुंचे हैं। इन सभी ने लखनऊ आने की अनुमति मांगी तो इनको इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद भी यह लोग लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमें पता चला कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद लखनऊ आना चाहते हैं। हमने उनको धारा 144 लागू होने का हवाला देकर लखनऊ आने पर सीधा मना कर दिया। उनके आगमन से माहौल और अधिक तनावपूर्ण बन जाता। इसी कारण उनको एयरपोर्ट पर ही रोका गया है। इसके बाद भी चारों हिंसाग्रस्त क्षेत्र में जाने की जिद पर अड़े हैं।

Related Post

बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

Posted by - March 3, 2021 0
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार की दोपहर अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का खुलासा किया ही था कि बीती रात बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए असलहों के दम पर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। आधा दर्जन बदमाशों ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्रपल्ली में कोरियर कम्पनी के दफ्तर में मौजूद तीन कर्मचारियों को बन्धक बनाकर चार लाख रूपए से ज्यादा की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमशों ने तीनों कर्मचारियो को बाथरूम मे कैद कर दिया गया। सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने जॉच के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 13 साल से फरार चल रहे इनामी हत्यारोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार डीसीपी का कहना है कि बदमाशो की संख्या 6 थी। पांच बदमाश दफ्तर के अन्दर दाखिल हुए थे और एक बदमाश मोटर साईकिल के साथ बाहर खड़ा था। डीसीपी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जॉच कर बदमाशो की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी…
Sankalp Saptah Mela

संकल्प सप्ताह मेले में उमड़ा जनसैलाब, स्वास्थ्य सेवाओं का मिला लाभ

Posted by - October 4, 2023 0
लखनऊ । आंकाक्षी विकासखंडों में सरकारी योजनाओं को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार ने 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश…