लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थकों और पत्रकारों के बीच झड़प होने पर सियासत गरमा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट करके पूछा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जी पत्रकारों के साथ यह क्या हो रहा है?
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थकों और पत्रकारों के बीच झड़प होने पर सियासत गरमा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पार्टी के बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के बारे में सवाल किया है।
श्री #अखिलेश_यादव जी आपकी उपस्थिति में आपके पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्रता की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम होगी। आप देश के सबसे बड़े प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। (1/2)
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 12, 2021
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके पूछा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जी पत्रकारों के साथ यह क्या हो रहा है? वहीं भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं लेकिन जब उनसे कोई सवाल पूछे तो भड़क क्यों जाते हैं?