नई दिल्ली। लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) 2022-23 अकेडमिक ईयर के लिए वर्किंग प्रोफेशनल्स पार्ट- टाइम (M.Tech) कोर्स की शुरुआत करेगा। इंजीनियरिंग फैकल्टी वाले बोर्ड ने पार्ट- टाइम पीएचडी कोर्स की सफलता पर विचार करने के बाद हाल ही में हुई मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी दी। एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।
उत्तराखंड के स्कूलों में भगवद गीता होगी शामिल
पार्ट- टाइम कोर्स के शुभारंभ की घोषणा करते हुए, यूनिवर्सिटी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने कहा, “FoET, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वर्किंग उम्मीदवारों के लिए उच्च शिक्षा की सुविधा के लिए (M.Tech) पार्ट टाइम कोर्स शुरू किया है।”
FoET, University of Lucknow has started https://t.co/zlxytjRTfy part time course to facilitate higher education for working person. @profalokkumar @dswlkouniv @lkouniv @_poonamtandon pic.twitter.com/QeKTN3eI1L
— Faculty of Engg. & Tech., University of Lucknow (@foetlkouniv) May 2, 2022
लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) पार्ट टाइम (M.Tech)कोर्स छह सेमेस्टर के लिए आयोजित किया जाएगा। सिलेबस इंजीनियरों और शिक्षकों सहित वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए है जो सप्ताहांत में देर से कक्षाओं में भाग ले सकेंगे। बीटेक या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री वाले वर्किंग प्रोफेशनल (M.Tech) प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के फैकल्टी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पॉवर सिस्टम और मैकेनिकल इंजीनियरिंग डोमेन में इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन इंजीनियर सहित विषयों के साथ कोर्स की शुरुआत की जाएगी। बता दें, प्रत्येक बैच में 20 सीटें होंगी।
जानें- M.Tech कोर्स के बारे में
एमटेक जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (Master of Technology) है ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduation Course) जिसमे स्टूडेंट को टेक्नोलॉजी में मास्टर बनने के लिए तैयार क्या जाता है।