Site icon News Ganj

हाय रे महंगाई! दूध, पेट्रोल-डीजल के बाद बढ़े घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम

LPG Cylinder

LPG Cylinder

नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 6 अक्टूबर 2021 यानी 137 दिनों के बाद मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में यह पहली बढ़ोतरी है। इस मंगलवार के दिन आम जनता (General public) को महंगाई का अधिक असर पड़ेगा। पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इससे कुछ दिन पहले ही कुछ दूध (Milk) कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज यानी 22 मार्च से 50 रुपये महंगे हो गए हैं। आज से 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 949.5 रुपये। इससे पहले यह 899.50 रुपये थी। इसी तरह लखनऊ में भाव 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गया है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें : चुनाव के बाद जनता की जेब ढीली, 137 दिनों के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरवार की दरें

दिल्ली – 899.50 रुपये से 949.5 रुपये

मुंबई – 899.5 रुपये से 949.50 रुपये

कोलकाता – 926 रुपये से 976 रुपये

चेन्नई – 965.50 रुपये से 915.50 रुपये

लखनऊ – 938 रुपये से 987.5 रुपये

पटना – 998 रुपये से 1039.5 रुपये

यह भी पढ़ें : 18 हार के बाद मिली पहली जीत, महिला कप्तान ने बेटी को हवा में उछाला

Exit mobile version