LPG Cylinder

हाय रे महंगाई! दूध, पेट्रोल-डीजल के बाद बढ़े घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम

435 0

नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 6 अक्टूबर 2021 यानी 137 दिनों के बाद मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में यह पहली बढ़ोतरी है। इस मंगलवार के दिन आम जनता (General public) को महंगाई का अधिक असर पड़ेगा। पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इससे कुछ दिन पहले ही कुछ दूध (Milk) कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज यानी 22 मार्च से 50 रुपये महंगे हो गए हैं। आज से 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 949.5 रुपये। इससे पहले यह 899.50 रुपये थी। इसी तरह लखनऊ में भाव 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गया है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें : चुनाव के बाद जनता की जेब ढीली, 137 दिनों के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरवार की दरें

दिल्ली – 899.50 रुपये से 949.5 रुपये

मुंबई – 899.5 रुपये से 949.50 रुपये

कोलकाता – 926 रुपये से 976 रुपये

चेन्नई – 965.50 रुपये से 915.50 रुपये

लखनऊ – 938 रुपये से 987.5 रुपये

पटना – 998 रुपये से 1039.5 रुपये

यह भी पढ़ें : 18 हार के बाद मिली पहली जीत, महिला कप्तान ने बेटी को हवा में उछाला

Related Post

CM Dhami

वन सम्पदाओं से लोगों की आजीविका में वृद्धि करने की दिशा में करें प्रयास: सीएम धामी

Posted by - July 10, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कैम्पा के तहत होने वाले कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा…
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

Filmfare Awards: देखें कौन से एक्टर ने नामांकन में मारी बाजी और किस फिल्म को मिला सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

Posted by - February 3, 2020 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। हर साल की तरह इस बार भी यानि साल 2020 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित किया जाएगा। जोकि अब…
पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।