Site icon News Ganj

चुनाव के बाद जनता की जेब ढीली, 137 दिनों के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol and diesel

Petrol and diesel

नई दिल्ली: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद जनता पर महंगाई (Dearness) के बादल छाने लगे है। देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में 137 दिनों के बाद बढ़ोतरी हो रही है। चार महीने से अधिक समय बीतने के बाद आज मंगलवार (22 मार्च) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस सैलंडर (Domestic gas cylinder) के बाद ईंधन की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

नवंबर 2021 के बाद से यह पहली ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी हुई, समाचार एजेंसी ने दो खुदरा विक्रेताओं द्वारा सूचित किए जाने की सूचना दी। रविवार (20 मार्च) को थोक उपयोगकर्ताओं के लिए डीजल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के बाद यह इस प्रकार है।

यह भी पढ़ें : 18 हार के बाद मिली पहली जीत, महिला कप्तान ने बेटी को हवा में उछाला

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 87 रुपये हुई। 47. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.78 रुपये जबकि डीजल की कीमत 94.94 रुपये होगी। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.20 रुपये हो जाएगी जबकि डीजल की कीमत 92.23 रुपये होगी। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.47 रुपये और डीजल की कीमत 90.59 रुपये प्रति लीटर होगी। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत अब 101.38 रुपये और डीजल की कीमत 85.81 रुपये प्रति लीटर होगी।

यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण में सीएम हमें बुलाएंगे नहीं, बुलाएंगे तब भी नहीं जाऊंगा

 

Exit mobile version