Site icon News Ganj

पीएम मोदी के हमशक्ल ने बांटी चाय, लखनऊ लोकसभा सीट से किया जीत का दावा

लखनऊ लोकसभा सीट

लखनऊ लोकसभा सीट

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लखनऊ लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी की हर हरकत पर नजर रखने वाले अभिनंदन पाठक ने शनिवार को लखनऊ में चाय बांटकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ जीत का दावा किया है।

चाय की दुकान पर अभिनंदन ने चाय बनाकर केतली से लोगों को परोसा

सबसे खास बात ये है कि अभिनंदन की स्टाइल, बाल, चश्मा और यहां तक की घड़ी बांधने का तरीका भी पीएम मोदी से मिलता है। राजधानी के एक चाय की दुकान पर अभिनंदन ने चाय बनाकर केतली से लोगों को परोसा।

मैं किसी के खिलाफ नहीं बल्कि ‘जुमला’ के खिलाफ हूं, 26 अप्रैल को वाराणसी से दाखिल करेंगे नामांकन 

अभिनंदन ने बताया कि वह लखनऊ लोकसभा सीट से कोई डमी उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं बल्कि ‘जुमला’ के खिलाफ हूं। अभिनंदन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवारी का समर्थन करूंगा। इसके साथ अभिनंदन पाठक ने बताया कि मैं 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल करूंगा। बता दें कि एक समय पीएम मोदी के प्रशंसक रहे सहारनपुर के रहने वाले अभिनंदन पाठक पिछले साल बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।

Exit mobile version