अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार यानी आज देशभर में 117 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण की वोटिंग आज, वोट डालने से पहले पीएम ने लिया मां का आशीर्वाद
आपको बता दें पीएम मोदी के बाद अब गुजरात की गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने अहमदाबाद के नारणपुरा में अपना वोट डाला। उनकी पत्नी सोनल साह ने भी मतदान किया।
Gujarat: BJP President Amit Shah and his wife Sonal Shah cast their votes at polling booth in Naranpura Sub-Zonal office in Ahmedabad pic.twitter.com/0lNdyv0XDp
— ANI (@ANI) April 23, 2019
वहीँ पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डालने के बाद कहा कि मुझे भी आज मेरा कर्तव्य निभाने का मौका मिला. गुजरात से इस महान लोकतंत्र के पर्व में सक्रिय भागीदारी करने का अवसर मिला. जैसे कुंभ के मेले में स्नान कर के एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसे ही लोकतंत्र के इस महान पर्व में मतदान कर मैं पवित्रता की अनुभूति करता हूं. मैं देश के सभी भाईयों बहनों से आग्रह करूंगा कि अभी लोकतंत्र के इस पर्व में जहां- जहां वोटिंग बाकी है, वहां जमकर वोटिंग करें।
PM Narendra Modi casts his vote at a polling booth in Ranip,Ahmedabad #Gujarat #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/qOfJW7uRZC
— ANI (@ANI) April 23, 2019
ये भी पढ़ें :-राफेल मुद्दे पर मुझसे डिबेट करने के बाद देश को अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे पीएम- राहुल गांधी
जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में निशान सेकेंड्री स्कूल पहुंच कर उन्होंने वोट डाला है।बता दें कि वह गांधीनगर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।