नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव 2019: रोड शो के गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज भरेंगे नामांकन पत्र

751 0

लखनऊ। बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह मंगलवार यानी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पर्चा दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह एक रोड शो भी करेंगे लेकिन इस रोड शो में राज्य के सीएम योगी शामिल नहीं हो पाएंगे। नामांकन के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री हंसराज अहीर, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उप सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें :-आजम के एक बार फिर बिगड़े बोल, कहा- आपके वालिद की मौत में आया था.. 

आपको बता दें राजनाथ सिंह का रोड शो पार्टी कार्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक जाएगा. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले हनुमान मंदिर में राजनाथ और कौशल किशोर मत्था भी टेकेंगे। रोड शो को देखते हुए ट्रैफिक में डायवर्जन भी किया गया है।

ये भी पढ़ें :-कुमारस्वामी को अठावले ने दी नसीहत, ज्यादा दिन तक नही रहेगी गठबंधन सरकार मिला लें बीजेपी से हाथ 

जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह सवेरे प्रदेश मुख्यालय आएंगे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा। यह पार्टी दफ्तर, हजरतगंज चौराहा, डीएम आवास होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जाएगा।इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है. 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से जीते थे. राजनाथ के खिलाफ अभी तक गठबंधन और कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है

Related Post

CM Yogi

हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को जल्द से जल्द मिले गुनाहों की सजा: सीएम योगी

Posted by - November 24, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गृह विभाग को हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी…