वाराणसी। प्रधानमंत्री सुबह 10.32 बजे काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल किया। पीएम दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।मोदी के नामांकन के दौरान प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, पीयूष गोयल, पनीर ओ सेल्वम, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी और सुषमा स्वराद कलेक्ट्रेट पहुंचे।
#LokSabhaElections2019 : PM Narendra Modi files nomination from Varanasi parliamentary constituency. pic.twitter.com/V0RX2otJUv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2019
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: महागठबंधन की रैली में कन्नौज पहुंचीं मायावती,डिंपल ने छुए पैर
आपको बता दें प्रधानमंत्री का नामांकन जुलूस कोतवाली, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, अंधरापुल, नदेसर, वरुणापुल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पीएम मोदी के वाहन समेत तीन वाहन रायफल क्लब तक आए। प्रधानमंत्री के साथ आने वाले वीवीआइपी कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार से पैदल ही परिसर में दाखिल हुए।
ये भी पढ़ें :-साध्वी ने दिग्विजय को बताया आतंकवादी, आयोग ने मांगी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक नामांकन से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजेपी के कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है. क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आप इतने काम नसीब हैं कि आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जायेगा। मेरा कहना है कि मोदी जीते न जीते, लोकतंत्र जीतना चाहिए।