लखनऊ। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के निर्वाचन आयोग ने यूपी के सीएम योगी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के चुनाव प्रचार करने पर 72 और 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग बीजेपी के लिए आंख-कान बंद कर रखे है और पीएम मोदी और अमित शाह को पूरी छूट दे रखी है लेकिन, दलित नेता पर प्रतिबंध लगा दिया।
ये भी पढ़ें :-चुनाव आयोग की रोक के बाद ‘बजरंगबली’ की शरण में पहुचे योगी, किया हनुमान चालीसा का पाठ
आपको बता दें आयोग के फैसले से नाराज मायावती ने पत्रकारों के सामने खुद पर लगे आरोपों की सफाई देते हुए कहा कि मुझे दिए गए नोटिस में भड़काऊ भाषण का जिक्र नहीं था। मैंने जाति-धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा और न किसी की धार्मिक भावना को नहीं भड़काया है। आगे कहा मेरा पक्ष सुने बिना प्रतिबंध लगा दिया और अधिकारों से क्रूरतापूर्वक वंचित कर दिया है।
BSP chief Mayawati on EC banning her from election campaigning for 48 hours starting from 6 am tomorrow: EC has given a one-sided decision. I have been denied the fundamental right of freedom of speech and expression. This day will be known as a black day in the history of EC. pic.twitter.com/3N9bHfCig9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019
ये भी पढ़ें :-मुझे उम्मीद है पार्टी अध्यक्ष आजम के बयान का संज्ञान लेंगे -अपर्णा यादव
जानकारी के मुताबिक मायावती ने आगे कहा, ‘मंगलवार यानी आज गठबंधन की संयुक्त रैली है, जिसमें चुनाव आयोग की दलित विरोधी मानसिकता की वजह से मैं हिस्सा नहीं ले पाउंगी। लेकिन मैं लोगों से अपील करती हूं कि इस रैली को कामयाब बनाना है।मेरे कल रैली में ना होने से लोग निराश ना हो। चुनाव होने के बाद सरकार बनने के बाद मैं सबसे पहले आगरा और फतेहपुर के लोगों से ही मिलने आऊंगी।’