चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव 2019 के दंगल में भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरदास लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके भाई बॉबी देओल भी मौजूद रहे। फिल्म अभिनेता सनी देओल नामांकन से पहले अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। फिर इसके बाद उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरूआत की।
ये भी पढ़ें :-Lok sabha Election 2019 : जौनपुर में बीजेपी अध्यअक्ष और केशव मौर्य की चुनावी रैली आज
आपको बता दें इससे पहले रविवार यानी आकल सनी देओल ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। अभिनेता विनोद खन्ना की परंपरागत सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने फिल्मी चेहरे पर दांव खेला है। सीट पर सनी देओल की टक्कर पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ से है।
ये भी पढ़ें :-चुनाव खर्च के लिए क्या बीजेपी नेताओं की पत्नियां बेच रही हैं गहने – कमलनाथ
जानकारी के मुताबिक नीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भ गृह में अरदास की. साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। बाद में वह गुरदासपुर के लिए रवाना हो गए जहां से उन्होंने नामांकन दाखिल किया।
Punjab: Actor turned politician Sunny Deol files his nomination as the BJP candidate from the Gurdaspur parliamentary constituency. His brother and actor Bobby Deol also present. pic.twitter.com/aOnGloRjpy
— ANI (@ANI) April 29, 2019