होंठ हो गए है काले, तो ऐसे बनाएं गुलाबों से गुलाबी

269 0

लड़के अक्सर सिगरेट पीने का शौक रखते हैं. और आप जानते ही होंगे सिगरेट (smoking) पीने वाले ज्यादातर लोगों के लिप्स (lips)  काले पड़ जाते हैं. इससे उनके लुक में खराबी आती है. बहुत सारे लोग इसे लेकर परेशान हो जाते हैं, क्योंकि काले होठों की वजह से कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी स्मोकिंग करते हैं और होठ काले हो रहे हैं तो कुछ टिप्स से आप इसे ठीक कर सकते हैं. जानिए उन टिप्स के बारे में जो आपकी मदद कर सकते हैं.

जैतून का तेल
जैतून के तेल में एक चम्मच चीनी की मिलाकर होंठों पर लगाने से फटे होंठ ठीक हो जाते हैं.

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में एक चम्मच चीनी और कुछ बूंदे तेल की मिलाकर होंठों पर लगाएं और 10-15 सेकेंड के लिए होंठों पर स्क्रब करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके होठ अच्छे हो जाएंगे.

शहद और चीनी
एक चम्मच चीनी में कुछ बूंदे शहद की मिलाएं. इस मिश्रण से दो मिनट तक होंठों की मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी से लिप्स धो लें. इस नुस्खे के बाद पेट्रोलियम जेली लगाना ना भूलें.

कॉफी स्क्रब
कॉफी बीन्स को पीस लें और उसमें दूध मिलाएं. इस मिश्रण से कुछ देर तक होठों की मसाज करें फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे होठ गुलाबी और मुलायम बनते हैं.

वनीला स्क्रब
दो चम्मच चीनी में आधा चम्मच शहद, वनीला एसेंसे की कुछ बूंदे और आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. इस मिश्रण से दस सेकेंड के लिए होंठो पर स्क्रब करें फिर धो लें. कुछ दिनों में आपके लिप्स की रंगत में सुधार आ जाएगा.

Related Post

JP NADAA

बंगाल चुनाव: भाजपा की आक्रामक रणनीति, नड्डा करेंगे रोड शो और 7 रैलियां

Posted by - March 16, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा आक्रामक ढंग से प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में आज भाजपा…

कील-मुंहासों की वजह से आपके चेहरे पर हो गये गड्ढे, इस घरेलू उपाय से पा सकते हैं निजात

Posted by - August 8, 2019 0
लखनऊ डेस्क। चेहरे पर होने वाले गड्ढों से कई बार आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।स्किन पर होने वाले…